अपर पुलिस अधीक्षक की दरियादिली घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

राज्य

 

सोनू करबरिया की रिपोर्ट 
नरैनी–        आज दिनांक 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को लगभग 12:30 बजे दोपहर में रिसौरा गांव निवासी रामप्रताप का 17 वर्षीय पुत्र विकास जो कालिंजर से मेला देखकर अपनी बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था तभी पहाड़पुर माइनर रिसौरा के पास एक अज्ञात बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और रफूचक्कर हो गया। बाइक में जोरदार टक्कर लगने से घायल विकास बाइक सहित रोड पर गिर गया। और गंभीर रूप से घायल होकर तड़पता रहा वही पर उसे इलाज के लिए ना ले जाकर उपस्थित कुछ लोग उसका वीडियो बनाते हुए फोटो खींच रहे थे जबकि घायल विकास जिंदगी और मौत से लड़ रहा था तभी बांदा से कालिंजर मेले का निरीक्षण करने जा रहे अपर एसपी शिवराज सिंह की गाड़ी उसी मार्ग से गुजरी तो उनकी नजर तड़पते युवक पर पड़ी जिसमें उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवा कर घायल युवक को अपने हाथों से उठाकर गाड़ी में रखा और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी लाकर भर्ती कराया जिसकी भनक कोतवाली नरैनी पुलिस को लगने पर वहाँ से भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस सीएचसी नरैनी पहुंच गई जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ चेतना मिश्रा ने घायल की गंभीर अवस्था देख रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *