आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। कमासिन थाना क्षेत्र के लाखीपुर गांव के रहने वाले रामबहादुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि अपने पुत्र जंग बहादुर की शादी किया था और लगभग 9 वर्ष से बटवारा करके अलग पति-पत्नी दूसरे मकान में रहते हैं पीड़ित का पुत्र जंग बहादुर व उसकी पत्नी मोहनी आए दिन पैसे की मांग करते हैं पैसा न देने पर आय दिन गाली गलौज तथा पीड़ित की पत्नी के साथ भी मारपीट करते हैं पीड़ित ने स्वयं की कमाई से आठ बिस्वा जमीन खरीद किंतु सभी बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी विवाह एवं घरेलू खर्च के चलते कर्जदार हो जाने के कारण उसने आठ बिस्वा जमीन बेच दिया और कर्ज़ अदा किया तीन-चार वर्ष से पीड़ित हृदय रोग से भी पीड़ित है जिसका इलाज भी प्रयागराज में चलता है पीड़ित के पुत्र व बहू की क्रूरता के चलते अपने बेटे जंग बहादुर को संपत्ति से बेदखल कर चुका था किसी भी प्रकार का कोई वास्ता नहीं था और पीड़ित के पुत्र जंग बहादुर ने बेदखल होने के बाद पीड़ित व अपने भाई पर झूठा जेवर चोरी का एक मुकदमा भी थाना कमसिन में दर्ज कर दिया था जिसकी जांच में घटना झूठी पाई गई थी तथा वृद्ध पीड़ित व भाइयों को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा घर से निकलकर घर में कब्जा करना चाहता है जंग बहादुर व उसकी पत्नी मोहनी व शिव भरोसा झूठे मामले में फसाने का भी आए दिन साजिश करता रहता है रहता है पीड़ित ने बताया कि 10 सितंबर रात 9:00 बजे जंग बहादुर अपनी पत्नी व शिव भरोसा के साथ आए और उसकी पत्नी सुकन्या के साथ मारपीट किया तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया साथ गांव छोड़ने की भी धमकी दिया गांव में ना छोड़ने पर मोहनी ने गंभीर अपराध में फसाने की भी धमकी दी है पीड़ित को आए दिन धमकियां दी पीड़ित पुत्र और बहू से परेशान होकर आज पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाई है जिसने मांग कि पीड़ित के पुत्र व बहू के ऊपर जांच कर कर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए साथ पीड़ित को न्याय दिया जाए। जब पूरे मामले की जानकारी कमासिन थाना अध्यक्ष की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पुत्र के द्वारा पिता पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी जांच की गई थी जिस पर हिस्सेदारी को लेकर विवाद है चोरी वाली घटना झूठी है और मामले की जांच की जा रही है।