रावण के धराशायी होते ही जय श्रीराम के जयकारा से गूंज उठा समूचा वातावरण

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
करतल– शारदीय नवरात्रि के पावन महापर्व के समाप्ति के बाद आज विजयादशमी के दिन कस्बा करतल में वर्षों से परम्परागत चले आ रहे रामलीला कमेटी द्वारा रावण बध रामलीला मंचन कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्बे के ही रावण पहाड़ी मेला मैदान में कलाकारों द्वारा लगभग 20 फिट ऊंचाई का विशालकाय रावण का पुतला ले जाकर बाल कलाकारों द्वारा रावण बध लीला का शानदार मंचन किया गया जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, विभीषण, जामवंत, सुग्रीव, के साथ साथ साथ वानर सेना एवं राक्षसों के वेश में बाल कलाकारों के मंचन को देख हजारों की संख्या में मौजूद पुरुष एवं महिलाओं ने मेले का अवलोकन किया और राम रावण के बीच भीषण युद्ध के दौरान रावण के धराशायी होते ही समूचा वातावरण जयश्रीराम के गगनचुम्बी नारों से गुंजायमान हो उठा इसके साथ साथ मेले में तरह तरह के साजो सामान से सुसज्जित सैकड़ों दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की इस समूचे कार्यक्रम में हास्य कला से सराबोर पारंम्परिक भजनों के साथ जुगलबंदी में थिरकते झुनझुना पार्टी के कलाकारों ने समूचे माहौल को अपने अनूठे अंदाज में हास्य कलायें प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया! इस समूचे कार्यक्रम में स्थानीय चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता एवं पुलिस बल द्वारा रखी गयी चौकसी के चलते समूचा कार्यक्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *