प्रदेश स्तर सब जूनियर बालिका कबड्‌डी प्रतियोगिता में हुआ जिला स्तरीय ट्रायल

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।बांदा
बांदा ।        जिला कबड्‌डी एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट श्री कमल सिंह यादव जी ने बताया कि खेल निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से सब जूनियर बालिका कबड्‌डी प्रतियोगिता जिसमे 16 वर्ष से कम और 55 किलो वजन या उससे कम होना चाहिए ये प्रतियोगिता 28 से 30 सितंबर स्पोर्टस स्टेडियम कौशांबी में सब जूनियर बालिका कबड्‌डी प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसमे जिला स्तर ट्रायल संपन्न हुआ जिसमें २० बच्चियों ने प्रतिभाग किया उन्ही के बीच आपस में मैच कराया गया जिसमें 10 बच्चियों का चयन मंडल के लिए हुआ। चयनित बालिकाओ के नाम ।

खुश्वबू, अतिराफा, जिया पायल, आफरीन, आस्था, रचना, संचिता, निशा, रेशमा कबबड़ी रझोसिएशन के सभी सदस्य शामिल रहे जिन्गे

अध्यक्ष नितिन द्विवेदी जी, अंकित कुशवाहा जी, अंकित बासु जी, हर्षित सिंह जी, शंशाक शेखर जी, धनंजय सिंह जी, दीपांक मेहरा जी, मोहिल सिंह। सचिव कमल सिंह यादव जी ने इन सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *