आत्माराम त्रिपाठी
बांदा आपको बता दें आज जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी।
बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल एंव अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने वीडियो जारी कर वीडियो के माध्यम से बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को फिसलने पर किसान अनिल पटेल (48 )वर्ष खेत में बने कीचड़ युक्त कुएं में गिर गए और बेहोश हो गए, जिसे बाहर निकालने के लिए संदीप वर्मा (19) और बाला वर्मा (21) भी कुएं में उतर गए।
उन्होंने बताया कि नीचे उतरते ही इन दोनों (संदीप और बाला) के भी बेहोश हो जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया।
एसपी ने बताया कि सूचना पर अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार परगना अधिकारी बबेरू नमन मेहता फायर विग्रेड एबूलेंश थाना बिसंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुँच रेस्क्यू जारी किया और किसी तरह तीनों को कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि कीचड़ युक्त कुएं में जहरीली गैस रही होगी, जिसकी चपेट में आकर तीनों की मौत हुई है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, पोस्टमॉर्टम से मौत के असली कारणों का पता चलेगा। विधिक कार्यवाही की जा रही मृतकों के परिजनों को जो भी लाभ होगा अतिशीघ्र दिलाया जायगा।
दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य अरूण पटेल ने बताया कि उनके पैतृक गांव की यह दर्दनाक घटना है अनिल पटेल धान की फसल में पानी लगाने गया था जहाँ पर कुएं की सफाई करने हेतु नीचे उतरा और बेहोश होकर नीचे गिर गया तथा उसे बचाने संदीप वर्मा, एवं बाला बर्मा नीचे उतरे लेकिन वह भी बेहोश हो गए और तीनों की मृत्यु हो गई । इस घटना से पीसी पटेल जनसेवक लगातार पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन स्वास्थ्य प्रशासन को अवगत कराते हुए रेस्क्यू में अपना सहयोग दिया।