आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । ,आज अनशन आंदोलन के नाम से जाना जाने वाले स्थान अशोकलाट में उस समय महौल गर्मा गया जब न्याय के लिए बैठे बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी बंसत लाल अपने परिवार के साथ एवं थाना अतर्रा क्षेत्र के पचोखर ग्राम निवासी अपनी मांगो पर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान न देने पर लखनऊ जाने की तैयारी की।
अनशनकारियों के लखनऊ जाने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और उन्हें लखनऊ जाने से रोकते हुए बैठाकर वार्ता की और उनकी सभी मांगे मानते हुए उन्हें अपने घर भिजवाया।
ईधर अनशन समाप्त होते ही अनशनकारी शबनम बानो पत्नी सब्बीर निवासी पचोखर द्वारा आरोपित जुम्मन पुत्र सराफत निवासी पचोखर एवं गनी पुत्र सुलेमान निवासी राजापुर थाना धरमपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को फोन लगाया जहाँ उनके पीआरओ द्वारा फोन रिसीव किया गया और बताया गया की अभी हमारे संज्ञान में पूरा प्रकरण नही आया आप बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अतर्रा से अपडेट लेले हम उनको बोले दे रहे हैं।
इसके बाद बबेरू एवं अतर्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी को फोन लगाया गया किंतु उनके द्वारा फोन न उठाने के कारण वार्ता नही हो सकी तब
पुलिस क्षेत्राधिकारी बांदा राजीव कुमार को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि अनशनकारियों की न्यायोचित मांगे मान ली गई है और कार्यवाही की जा रही।