धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– आज बारहवीं को इस्लामिक धर्म की मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन इस्लाम धर्म के पैगम्बर मुहम्मद हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन होने की खुशी में इस धर्म के अनुयायिओं द्वारा इसे ईद उल मिलादुन्नबी(बाराबफात) के तौर पर मनाया जाता है जिसके अंतर्गत आज कस्बा करतल में भी इस त्यौहार को बड़े श्रद्धाभाव के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थानीय पुलिस सुरक्षा के बीच प्रतीकात्मक ताजिये के साथ समूचे कस्बे में जुलूस निकाल मनाया गया जिसमें डी जे में बज रही मजहबी धुनों में अपनी खुशी का इजहार करते अकीदत मंदों ने धूमधाम के साथ कार्यक्रम का समापन किया!इस कार्यक्रम में अन्जुमन कमेटी सदस्यों में मो० रहीश, वकील अहमद, मोह०जमील,नसीम, शकील तथा शफीक के साथ साथ सैकड़ों अकीदत मंदो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के दौरान कमेटी सदस्यों द्वारा मौजूद लोगों में खीर आदि का वितरण किया गया!