अज्ञात व्यक्ति का मिला लाश, जांच में जुटी पुलिस l
राजिम, राजिम थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है मिली जानकारी की अनुसार राजिम पुलिस को रात में सूचना प्राप्त हुआ ग्राम पंचायत बारोंडा श्याम नगर के आस पास एक अज्ञात व्यक्ति का देखा गया है अज्ञात व्यक्ति की मौत का कारण एक्सीडेंट का होना बताया जा रहा है फिलहाल अज्ञात व्यक्ति की नाम पता अज्ञात होने के कारण पता सजी की जा रही है l पुलिस ने अज्ञात शव के पी एम के लिए राजिम सीएससी में भेजा है l
दीनदयाल साहू के साथ मिथलेश साहू