बिष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। यात्रियों की मांग पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने रेलवे मंत्रालय को उरई एवं एट में गाड़ियों के ठहराव के लिए लिखा गया था। उसी के परिणामस्वरूप कोरोना काल के समय से ग्वालियर बरौनी छपरा मेल का स्टापेज एट जंक्शन में समाप्त कर दिया गया था। अब १३ मार्च से ग्वालियर बरौनी छपरा मेल का दो मिनट रुक कर जाएगी। इसी प्रकार महाकाल उज्जैन से बाबा विश्वनाथ वाराणसी जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस के उरई में स्टापेज की मांग की जा रही थी। उसे भी रेलवे विभाग द्वारा उरई में ठहराव सुनिश्चित किया गया है। उक्त गाड़ी २०४१५ एवं २०४१६ का उरई में सोमवार आज से शुरू हो जाएगा। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उरई रेलवे स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पूर्व जनता को संबोधित करेंगे। क्षेत्र की जनता ने सांसद/ केन्द्रीय राज्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।