रिपोर्ट- सुशील कुमार मिश्रा
करतल– जिम्मेदारों के नकारापन के चलते कस्बे के चारों ओर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग का कार्य जमकर चल रहा है कस्बे से प्रशासनिक नियमों को ताक में रख बालू से ठसाठस भरे अनियंत्रित गति से निकलने वाले भीमकाय ओवरलोड वाहन लोगों के लिये किसी मुसीबत से कम नहीं !प्रशासनिक जिम्मेदारों के नकारापन के चलते करतल चौकी क्षेत्र में खनन माफ़िया बेलगाम होकर बेखौफ मनमानी कर रोज शासन को लाखों रुपए का रोज चूना लगा रहे हैं जबकि स्थानीय जिम्मेदार माफियाओं से गठजोड़ कर मूकदर्शक बन तमाशबीन बने हुये हैं कोतवाली / थाना नरैनी क्षेत्र अंतर्गत चौकी करतल के आसपास चल रही बिलहरका, बरसढ़ा मानपुर, गोपरा,खलारी,पुकारी के साथ साथ म०प्र० के चंदौरा,नेहरा, बरौली आदि घाटों के अलावा नामी गिरामी कम्पनियों के नाम से संचालित बालू भंडारण से निकलने वाले भीमकाय वाहनों में ठेकेदारों की मनमानी के चलते शासन प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाते हुये खुलेआम ओवरलोडिंग का कार्य बेखौफ जारी है जिसके चलते उ०प्र० के सीमावर्ती म०प्र० की खदानों से भी उ०प्र०के रास्ते निकलने वाले वाहनों के यहाँ से दिन रात गुजरने के चलते जहाँ एक ओर यहाँ की सड़के धराशायी हो रही हैं वहीं दूसरी ओर चंद किमी दूर सीमाओं के चलते अवैध खनन के साथ साथ माफियाओं द्वारा ओवरलोडिंग का अवैध कारोबार बेखौफ खुलेआम होने के कारण कहीं ना कहीं शासन, प्रशासन की आंखों में सरेआम धूल झोंकने का भी काम बखूबी चल रहा है जबकि प्रशासनिक ब्यवस्थाओं का मजाक बना रहे जिम्मेदार सबकुछ देखकर अंजान बनने का खेल खेल रहे हैं जिससे जहाँ प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी जी महराज की छवि खराब हो रही है वहीं ऐसे अकर्मण्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही के अभाव में सत्तारूढ़ सरकार की भी कार्यशैली पर लोग उगली उठा रहे हैं!