सनत कुमार बुधौलिया /राजेन्द्र पांचाल
कोंच l ग्राम सुनाया में एक युवक का शव बंबी के पास बबूल के पेड़ से लटका मिला शव की शिनाख्त कर गाँव के लोगो को खबर की गयी l
दीपू राजपूत की लास को पंच नामा भर कर पोस्टमार्डम के लिए हॉस्पेटल भेज दिया गया, युवक द्वारा फांसी लगाए जाने को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं.
सूचना मिलते ही केलिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौका पर पहुंचे उन्होंने अपने हिसाब से कानूनी पृक्रिया को पुरा किया