शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। देश की सरहदों की सुरक्षा में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. जिसकी खुशी में आज जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु ने अपने गृह ग्राम माथलडबरी में पंचायत स्तरीय तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुई। पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आंतकी हमले में शहीद हुए परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर और तिरंगे झंडे हाथ में लिए गली भ्रमण करते हुए श्रीमती यदु ने जयकारे लगाए। तिरंगा यात्रा में सरपंच मधु यादव,उप सरपंच प्रदीप पटेल, ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।