करमरी में कालेज के मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की गयी मांग

Blog

   शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्युर्रो चीफ

राजनांदगांव।      खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत छुरिया विकास खंड के ग्राम करमरी में कालेज खोलने कि मांग को लेकर भाजपा पि.व.मो.के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू ने विश्राम गृह राजनांदगांव में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। दीनदयाल (दीनू) साहू ने मुख्यमंत्री को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि करमरी छुरिया विकास खंड के अंतिम छोर पर बसा ग्राम है। लगभग 23 ग्राम पंचायत के 49 गांव के छात्र छात्राओं को कालेज पढ़ने के लिए लंबी दूरी तय कर डोंगरगांव जाना पड़ता है। सरपंच दीनदयाल दीनू साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि वैसे भी चौकी वि.खं.मे दो कालेज, चौकी और चिल्हाटी , डोंगरगांव में दो कालेज डोंगरगांव और अर्जुनी, डोंगरगढ़ में तीन कालेज डोंगरगढ़ रामाटोला और एल बी नगर मे, जबकि छुरिया विकास खंड में एक ही कालेज है जो छुरिया में है। वैसे भी सभी कालेज करमरी क्षेत्र से काफी दूर है, करमरी कालेज के लिए उपयुक्त है, करमरी से उमरवाही लगभग 12 कि.मी.करमरी से पिनकापार10कि.मी.करमरी से राना खुज्जी 10 कि.मी.है।ये सभी गांवों के आस पास के अन्य गांवों के छात्र छात्राओं के लिए करमरी उपयुक्त है। करमरी में आवागमन के लिए बस का साधन भी है। करमरी में कालेज खुलने से नदी इस पार के आदिवासी निम्न गरीब तबके के छात्र छात्राओं को कालेज के लिए शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी, राजनांदगांव जिले के छात्र छात्राओं को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही बालोद जिले के छात्र छात्राओं को भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के समय सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव,छ.ग.पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, दिनेश गांधी, चंद्रिका परसाद डड़सेना,एम डी ठाकुर जि.पं अध्यक्ष किरण वैष्णव, हिरेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा,गोपाल भुआर्य जिला पं सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने भी कालेज के लिए करमरी को उपयुक्त बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *