उरई को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा – गहोई धर्मशाला के पास बनेगी अत्याधुनिक भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग

Blog

सनत कुमार बुधोलिया, हरिश्चन्द्र तिवारी लोना, देवेंद्र पाठक

उरई शहरवासियों के लिए राहत की सौगात जल्द ही हकीकत बनने जा रही है। वर्षों से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे उरई के मुख्य बाजार क्षेत्र में अब सुगम यातायात व्यवस्था की दिशा में कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज गहोई धर्मशाला के सामने नगर पालिका परिषद की खाली पड़ी भूमि पर सम्भावित भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल बाजार क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि शहर की खूबसूरती को भी नया आयाम देगी। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह पार्किंग स्थल सैकड़ों वाहनों की सुरक्षित पार्किंग की सुविधा देगा, जिससे सड़कों पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *