आदेशों की अवहेलना पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर  कार्यवाही

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट 

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई  त्रिलोक बंसल(भा. पु. से ),के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस खैरागढ़ प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व मे सम्पूर्ण यातायात का अमला शासकीय दफ्तरों के आसपास भारी दल बल के साथ वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर चालानी कार्यवाही देखने को मिला. आये दिन बढ़ती गंभीर सड़क दुर्घटनाओ को देखते सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा चिंताव्यक्त करते हुए अनेको कार्ययोजना बनाकर दुर्घटनाओ को रोकने व मृत्यु दर मे कमी लाने के उद्देश्य से नित नए प्रयोग कर रही है उसी तरह पुलिस विभाग यातायात नियमों के पालन करने व पालन कराने प्रतिबद्ध है, ज्यादातर आमलोगो कि शिकायत रहती है कि पुलिस या सरकारी तंत्र के लोगो को नियमों कि धज्जिया उडाने कि खुली छूट है, ऐसा नहीं है, किसी को भी यातायात नियमों मे छूट नहीं वरिष्ठ कार्यालयों के दिशा निर्देशों के पालन मे समस्त विभागों के अधि/ कर्मचारी को दोपहिया वाहन चालन के समय हेलमेट व चारपहिया चलाते समय सीटबेल्ट लगाने निर्देशित किया गया है, जिनका धरातल मे सख्ती से पालन कराने श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में आज वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस केसीजी द्वारा पुलिस विभाग ,कलेक्टरेट कार्यालय, वन ,शिक्षा,आदि विभाग के शासकीय अधि कर्मचारी को यातायात ke नियमों का पालन नहीं करने से कुल 28 प्रकरण मे 13400 रूपये कि चालानी कार्यवाही किया गया . इसी तरह कार्यवाही लगातार सभी पर जारी रहेगा.आमजनों मे जागरूकता लाने जिला के सी जी मे चलाये जा रहे “”समर्थ ” अभियान के तहत यातायात जागरूकता व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *